Top 10 Motivational Hindi Movies ( मोटिवेशनल मूवी इन हिंदी ) - TechTod

Latest

techtodhindi,tech news,offers,new launch mobile,movies,movies review,games news,apps,new game launch earn online,new technology,tech news in hindi

Monday 25 November 2019

Top 10 Motivational Hindi Movies ( मोटिवेशनल मूवी इन हिंदी )

Movies हमारे Entertainment ,Fun या Time pass के लिए ही नहीं होते।  बल्कि Movies हमें motivate या inspire भी करती  है।  कई बार हो सकता है की आप को कोई Movie इतनी अच्छी लगे की आप उसे बार-बार देखना चाहते हो कई बार Movie हमें Emotional भी कर देती है। Movies हमारी Life पर काफी प्रभाव डालती है। यह मै आपको Top 10 Motivational Hindi Movies के बारे में बताऊ गा जो आप को जरूर Life में एक बार देखने चाहिए

मोटिवेशनल मूवीज इन  हिंदी (Motivational Movies in Hindi) 
   
1. तारे जमीन पर 
फिल्म में एक ऐसे एक 8 साल की लड़के  की कहानी है जो Dyslexic reading disorder नामक बीमारी से पीड़ित है. जिस की कारण वह पढाई में कमजोर होता लेकिन पेंटिंग और आर्ट्स में शानदार होता है लेकिन कोई भी इसकी इस कला को नहीं जान पाता है और सभी उसे पढाई करने की लिए फाॅर्स करते हैं बाद में आमिर खांन आकर उसकी इस कला को पहचान कर उसे इस disability से आगे बढ़ने में उसके  मदद करता है इस प्रकार मूवी की happy ending  हो जाती  है।  
Trailer- https://www.youtube.com/watch?v=F-PAI2HnQUo

2. मांजी-दी माउंटेन मन 
ये मूवी एक ऐसे इंसान पर बनी है जो कभी हार नहीं मानता और ये मूवी कोई फिक्शन नहीं है ये एक रियल स्टोरी पे बनी है जो अपनी जिद की कारण छीनी हतोड़े से पहाड़  तोड़ कर रास्ता बना देता आज भी लोग इस बात पर विश्वास नहीं करते की एक आदमी पहाड़ को कसे तोड़ सकता है लेकिन ये सच है की एक आदमी ने पहाड़ तोड़ा है.ये मूवी आपको जरूर से जरूर देखनी चाहिए.  
Trailer- https://www.youtube.com/watch?v=ywl9nRSk5aI

3. लक्ष्य (Lakshay)
ये मूवी एक ऐसे लड़के  की कहानी है जिस कुछ नहीं पता होता की उसे अपने life  में क्या करना है बाद में वो आर्मी join कर लेता है और उसे अपने लक्ष्य का पता चल जाता है. इसमें एक बहुत ही अच्छा गाना है जो आप ने भी  सुना होगा होगा वो है लक्ष्य  को हर हाल में पाना है। ...... जब आप इस मूवी को देखगे तो  शायद आप को अपने ही स्टोरी लगे. जो अपने लक्ष्य को पाने की लिए अपने परिवार और अपनी Girlfriend तक को छोडने को तैयार हो जाता है इस movie में acting hritik roshan के अलावा और भी एक्टर्स ने acting की है और farhan akhtar के द्वारा directed की गए है. 
Trailer-https://www.youtube.com/watch?v=YoKGmYyljmc

4. 3 Idiots 
हा आप ने सही पढ़ा मै उसी 3 idiots की बात कर रहा हु जो आप ने देख रखी या आप इस article को पढ़ने की बाद देख लो गे. इस movie में  तीन engineering दोस्तों के कहानी दिखाई गए जिसमे से एक बहुत ही intelligent और creative होता लेकिन बाकी दो average student होते है.लेकिन फिर भी वो तीनों अपने life में कामयाब हो जाते है.यही movie आप को ये बताती है की जो आप को लाइफ में पसन्द है करो. इस movie में acting आमिर खान ने की है और निर्देशित राजकुमार हिरानी द्वारा की गए है इस movie ने कामयाबी की झंडे भारत में ही नहीं World Wide गाड़े थे। 
Trailer- https://www.youtube.com/watch?v=xvszmNXdM4w

5. भाग मिल्खा भाग ( Bhaag Milkha Bhaag )
ये movie एक successful athlete की biography है जिनका नाम है मिल्खा सिंह जिन्होंने india का नाम पुरे संसार में रोशन किया था  यही movie उनके जिंदगी की घटनाये की किस प्रकार भारत और पाकिस्तान के  partisan के टाइम उनके पुरे परिवार को मार देने के बाद वो अपने बहन को लेकर भारत आते है. और सेना में भर्ती होते है और रेसिंग में भारत का नाम रोशन करते है तो ये Movie भी  जरूर देखने चाहिए।
Trailer-https://www.youtube.com/watch?v=3uICXnnW86U

6. पान सिंह तोमर 
भाग मिल्खा भाग की तरह ही ये movie भी खेल से जुड़े है बस फर्क इतना है की बाद में एक आर्मी का athlete अपने पारिवारिक कारणों की वजहें से बागी बन जाता है ये movie भी एक biography जो पान संघ तोमर पर बनी है इस में पान सिंह तोमर का अभिनय इरफान खान ने किया है पान सिंह तोमर लगातार 7 सालो तक steelplechase games में Gold Medal जीतते है और वो international games में भी participate करते है बाद में कुछ कारणों की वजहें से बन्दुक उठा कर बागी बन जाते है आप को उनको बागी बनाने के कारणों को जानने के लिए ये और उनकी life से सीखने के लिए आप को ये movie देखने चाहिए 
Trailer-https://www.youtube.com/watch?v=3uICXnnW86U

7.  गुरु 
ये मूवी भी biography है जिनकी  है उनको आप सब जानते है वो  है धीरू भाई अम्बानी भारत के सबसे आमिर मुकेश अम्बानी की पिताजी धीरु भाई अंबानी का जीवन ही बहुत inspirational है, उन्होंने छोटे से व्यापार को एक बड़े empire में बदला तो फिर उनकी life पर बनी यह फिल्म भी motivational क्यों ना होगी। ऊपर से हिन्दी फिल्म सिनेमा के respected director मणि रत्नम ने इस फिल्म को direct किया है। फिल्म की कहानी दर्शकों को motivate करती है 
Trailer-https://www.youtube.com/watch?v=grOmSC4dyDg

8. Udaan
 उड़ान  कैद से मुक्त होने की कहानी है। हम सभी को life में कई बार अपने आसपास के लोगों की झल्लाहट या क्रोध से दो-चार होना पड़ता है। लेकिन उड़ान एक ऐसे young boy की कहानी है जो अपने पिता के गुस्से से जुझता है और उसके साथ में होता है उसका अनजान सौतेला भाई। पूरी फिल्म में उसका पिता उसे इतनी यातनाएं देता है कि अंत में वह अपने सौतेले भाई के साथ घर छोड़ अपने सपने की उड़ान के लिए भाग जाता है। यह फिल्म हर किसी के जीवन के कुछ पहलुओं को छू जाती है इसलिए इसे एक बार देखना जरूर बनता है।
Trailer-https://www.youtube.com/watch?v=wEJxe2bE-cE

9. इकबाल (Iqbal )
 इक़बाल  किसान के बेटे की कहानी है जिसे क्रिकेट को लेकर दीवानगी है। हालाकिं वह गुंगा-बहरा है, लेकिन उसकी physical disability भी उसके जुनुन के बीच में नहीं आती। कड़ी मेहनत औऱ अनुशासन से वह अपनी मंजिल पा लेता है। कहानी के बारे में यहां कुछ नहीं कहना चाहता, यह उस खिंचड़ी की तरह है जो पक जाने पर बहुत अच्छी लगती है। इसलिए इस movie को देखते समय पुरे ध्यान से देखे। In the end आप कहेगें कि Wow… what a movie
Trailer-https://www.youtube.com/watch?v=VbEISCo8FKA

10. चक दे इंडिया (chak de india )
ये movie खेल से जुड़ी है इस movie में शाहरुख खान women's Hockey Team के Coach होते है एक ऐसे टीम जो कभी भी कोई इंटरनेशनल मैच नहीं जीत पायी है और शाहरुख खान का सपना होता है की इस टीम को इंटरनेशनल मैच में जीतना जो की पैन और पेपर ही सिमट कर रह गए है इस movie में शाहरुख खान का एक dialogue है जो बहुत फेमस है 10 min है आप के पास.........! और अन्त में शाहरुख़ खान अपना सपना पूरा कर लेते है आप को ये movie भी देखनी चाहिए जो एक msg  देते है  
Trailer- https://www.youtube.com/watch?v=6a0 dSMWm5g&vl=en
  
  

No comments:

Post a Comment