TikTok का पहला Smartphone Launch ,जानिए क्या है TikTok के मोबाइल की खासियत ? - TechTod

Latest

techtodhindi,tech news,offers,new launch mobile,movies,movies review,games news,apps,new game launch earn online,new technology,tech news in hindi

Wednesday 6 November 2019

TikTok का पहला Smartphone Launch ,जानिए क्या है TikTok के मोबाइल की खासियत ?


Smartisan Jianguo Pro 3: TikTok की मालिकाना कंपनी ByteDance ने अपने पहले स्मार्टफोन स्मार्टसन जियांगुओ प्रो 3 को लॉन्च कर दिया है। बाइटडांस का यह फ्लैगशिप फोन स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर और चार रियर कैमरों से लैस है। ByteDance के इस पहले स्मार्टफोन में कई सॉफ्टवेयर फीचर्स दिए गए हैं जैसे कि सेल्फी लाइटिंग आदि। इसके अलावा लॉक स्क्रीन पर सिंगल स्वाइप से ही यूज़र्स सीधे TikTok ऐप को एक्सेस कर पाएंगे। आइए अब आपको Smartisan Jianguo Pro 3 की कीमत और इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।

Smartisan Jianguo Pro 3 Price
स्मार्टसन जियांगुओ प्रो 3 हैंडसेट के तीन वेरिएंट उतारे गए हैं। इसका बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज से लैस है और इस मॉडल की कीमत 2,899 चीनी युआन (लगभग 29,000 रुपये) है। इसके 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,199 चीनी युआन (लगभग 32,000 रुपये) है। दोनों ही वेरिएंट ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे। टॉप-वेरिएंट में 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है जो केवल green-ish Matsutake रंग में मिलेगा और इस मॉडल की कीमत 3,599 चीनी युआन (लगभग 36,000 रुपये) है।

हैंडसेट चीनी मार्केट में उपलब्ध करा दिया गया है, पहली सेल में स्मार्टफोन के सभी वेरिएंट पर 200 चीनी युआन (लगभग 2,000 रुपये) का डिस्काउंट दिया जा रहा है। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिर चीनी मार्केट के अलावा इसे अन्य मार्केट में कब तक उतारा जाएगा।

Smartisan Jianguo Pro 3 Specifications  
डुअल-सिम (नैनो) वाले स्मार्टसन जियांगुओ प्रो 3 स्मार्टफोन स्मार्टसन ओएस 7 पर चलता है लेकिन इसमें एंड्रॉयड का कौन सा वर्जन है फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है। फोन में 6.33 इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है, इसकी पिक्सल डेनसिटी 403 पिक्सल प्रति इंच और कॉन्ट्रास्ट रेशियो 100,000: 1 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट के साथ 12 जीबी तक रैम है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट (यूएफएस 2.1 स्टैंडर्ड) और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट ( यूएफएस 3.0 स्टैंडर्ड) सपोर्ट के साथ आता है।

अब बात कैमरा सेटअप की। Smartisan Jianguo Pro 3 के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे हैं, इसमें 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर है और इसका अपर्चर एफ/1.75 है। साथ में 123 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा, 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो ब्राइट तस्वीरें देने के लिए 4-इन-1 पिक्सल बाइनिंग तकनीक का इस्तेमाल करता है।

स्मार्टसन जियांगुओ प्रो 3 में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, वाई-फाई ए/ बी/ जी/ एन/ एसी, जीपीएस, ग्लोनॉस और वाई-फाई डायरेक्ट सपोर्ट शामिल है। ByteDance टीम के इस पहले स्मार्टफोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 4+ (18 वॉट) फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 156.6 x 74.38 x 7.8 मिलीमीटर और वज़न 185 ग्राम है।

No comments:

Post a Comment