Airtel Vs Vodafone-Idea Vs Jio नए प्रीपेड प्लान में से आप को कौनसा प्लान लेना चाहिए। - TechTod

Latest

techtodhindi,tech news,offers,new launch mobile,movies,movies review,games news,apps,new game launch earn online,new technology,tech news in hindi

Saturday 21 December 2019

Airtel Vs Vodafone-Idea Vs Jio नए प्रीपेड प्लान में से आप को कौनसा प्लान लेना चाहिए।





Airtel Rs. 149 plan vs Vodafone Idea Rs. 149 plan Vs Jio Rs 129 Plan

एयरटेल के नए 149 रुपये वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की है, इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 2 जीबी डेटा और 300 एसएमएस के साथ आता है। दूसरी तरफ, वोडाफोन आइडिया के 149 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल , 2 जीबी डेटा और हर दिन 300 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान की भी वैधता 28 दिनों की है। दूसरी तरफ Jio के 129 रुपये वाले प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल (एफयूपी (FUP) के साथ ऑफ-नेट कॉल के लिए 1000 मिनट ),  2 जीबी डेटा और 300 एसएमएस  की सुविधा मिलती है।  इस प्लान की भी वैधता 28 दिनों की है।

Airtel Rs. 249 plan vs Vodafone Idea Rs. 249 plan Vs Jio Rs 199 Plan

एयरटेल के 249 रुपये वाले प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन, 1.5 जीबी प्रतिदिन के साथ आता है। वहीं, दूसरी तरफ, वोडाफोन आइडिया के 249 रुपये वाले प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल  प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा, 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलते हैं। बता दें कि Airtel और Vodafone Idea दोनों ही कंपनियों के ये प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आते हैं। दूसरी तरफ Jio के 199 रुपये वाले प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल (एफयूपी (FUP) के साथ ऑफ-नेट कॉल के लिए 1000 मिनट ),  1.5 जीबी डेटा और 100/day  एसएमएस  की सुविधा मिलती है।  इस प्लान की भी वैधता 28 दिनों की है।

Airtel Rs. 298 plan vs Vodafone Idea Rs. 299 plan Vs Jio Rs. 249 plan

एयरटेल के 298 रुपये वाले प्लान के साथ यूज़र को 28 दिनों की वैधता के साथ 2 जीबी प्रतिदिन, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा मिलती है। वहीं, वोडाफोन आइडिया के 299 रुपये वाले प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल , प्रतिदिन 2 जीबी डेटा और हर रोज 100 एसएमएस दिए जाते हैं, इस प्लान की भी वैधता 28 दिनों की है। दूसरी तरफ Jio के 249 रुपये वाले प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल (एफयूपी (FUP) के साथ ऑफ-नेट कॉल के लिए 1000 मिनट ),  2 जीबी डेटा और 100/day एसएमएस  की सुविधा मिलती है।  इस प्लान की भी वैधता 28 दिनों की है। 

Airtel Rs. 598 plan vs Vodafone Idea Rs. 599 plan Vs Jio Plan Rs 555

अब बात करते हैं एयरटेल के 598 रुपये वाले प्लान की। इस प्लान के साथ यूज़र को 84 दिनों की वैधता के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा और 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा मिलती है। वहीं, दूसरी तरफ वोडाफोन आइडिया के 599 रुपये वाले प्लान की भी वैधता 84 दिनों की है, यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल , 100 एसएमएस प्रतिदिन और हर दिन 1.5 जीबी डेटा की सुविधा से लैस है। वहीं, दूसरी तरफ Jio  के 555 रुपये वाले प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल (एफयूपी (FUP) के साथ ऑफ-नेट कॉल के लिए 3000 मिनट ), हर रोज 1.5 जीबी डेटा और 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा मिलती है।इस प्लान की भी वैधता 84 दिनों की है।

Airtel Rs. 698 plan vs Vodafone Rs. 699 plan vs jio Rs. 599 Plan

84 दिनों की वैधता वाले एयरटेल के 698 रुपये वाले के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग ,100 एसएमएस प्रतिदिन और 2 जीबी डेटा प्रतिदिन दिया जाता है। वहीं, दूसरी तरफ वोडाफोन आइडिया के 699 रुपये वाले प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल (एफयूपी (FUP) के साथ ऑफ-नेट कॉल के लिए 3000 मिनट ), हर रोज 2 जीबी डेटा और 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा मिलती है। वहीं, दूसरी तरफ Jio के 599 रुपये वाले प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल (एफयूपी (FUP) के साथ ऑफ-नेट कॉल के लिए 3000 मिनट ), हर रोज 2 जीबी डेटा और 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा मिलती है। Airtel की तरह वोडाफोन आइडिया और Jio  के इस प्लान की भी वैधता 84 दिनों की है।

No comments:

Post a Comment