Moto G7 Power लॉन्च हुआ भारत में, जानें कीमत और सारे स्पेसिफिकेशन - TechTod

Latest

techtodhindi,tech news,offers,new launch mobile,movies,movies review,games news,apps,new game launch earn online,new technology,tech news in hindi

Monday 18 February 2019

Moto G7 Power लॉन्च हुआ भारत में, जानें कीमत और सारे स्पेसिफिकेशन


Moto G7 Power की बिक्री भारत में आज शुरू हो जाएगी। बीते हफ्ते मोटो जी7 परिवार के साथ पेश किए गए मोटो जी7 पावर को 13,999 रुपये में पेश किया गया है। Motorola का दावा है कि Moto G7 Power 60 घंटे की बैटरी लाइफ देगा। फोन मोटोरोला की टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। मोटो जी7 पावर के अन्य स्पेसिफिकेशन में 6.2 इंच 19:9 डिस्प्ले पैनल, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर और 5,000 एमएएच बैटरी शामिल हैं।

Moto G7 Power की भारत में कीमत

मोटो जी7 पावर के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले एक मात्र वेरिएंट का दाम 13,999 रखा गया है। स्मार्टफोन सेरामिक ब्लैक रंग में मिलता है। इसकी बिक्री आज से Flipkart और ऑफलाइन रिटेल स्टोर में होगी।

याद रहे कि Moto G7 Power को बीते हफ्ते ब्राज़ील में Moto G7Moto G7 Plus और Moto G7 Play के साथ लॉन्च किया गया था।

Moto G7 Power स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम मोटो जी7 पावर एंड्रॉयड 9 पाई पर चलेगा। इसमें 6.2 इंच का एचडी+ (720x1570 पिक्सल) एलटीपीएस एलसीडी पैनल है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। स्मार्टफोन में मोटो डिस्प्ले फीचर है। फोन के डिस्प्ले पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है।

फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 4 जीबी रैम और एड्रेनो 506 जीपीयू दिए गए हैं। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।

Moto G7 Power में पिछले हिस्से पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का सेंसर है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

मोटो जी7 पावर के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर है। इसके साथ 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15 वॉट टर्बो पावर फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगी।

No comments:

Post a Comment