Samsung Galaxy M30 होगा 27 फरवरी को लॉन्च, खास डिस्प्ले है इसमें Samsung Galaxy M30 Launch Date Set for February 27 - TechTod

Latest

techtodhindi,tech news,offers,new launch mobile,movies,movies review,games news,apps,new game launch earn online,new technology,tech news in hindi

Monday 18 February 2019

Samsung Galaxy M30 होगा 27 फरवरी को लॉन्च, खास डिस्प्ले है इसमें Samsung Galaxy M30 Launch Date Set for February 27



Samsung Galaxy M30 को भारत में 27 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। इसकी जानकारी सैमसंग ने दी है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने यह जानकारी दी कि गैलेक्सी एम सीरीज़ का अगला फोन सैमसंग गैलेक्सी एम30 इनफिनिटी यू डिस्प्ले के साथ आएगा। याद रहे कि बीते महीने Galaxy M10 और Galaxy M20 इनफिनिटी वी डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुए थे। इसके अलावा नए मॉडल में सुपर एमोलेड पैनल होगा, जबकि सैमसंग गैलेक्सी एम10 और सैमसंग गैलेक्सी एम20 एलसीडी पैनल से लैस हैं। कंपनी ने Galaxy M30 ने डिस्प्ले साइज़ के बारे में भी बताया है।

Samsung Mobile India ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से बताया कि सैमसंग गैलेक्सी एम30 को 27 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। गौर करने वाली बात है कि एक दिन बाद ही शाओमी अपने 48 मेगापिक्सल कैमरे वाले Redmi Note 7 को भारत में लॉन्च करेगी।

रिलीज तारीख का खुलासा करने के साथ Samsung ने ट्वीट के ज़रिए जानकारी दी कि Samsung Galaxy M30 में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड पैनल होगा। यह इनफिनिटी यू डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ आएगा। गौर करने वाली बात है कि कंपनी ने अपनी गैलेक्सी एम सीरीज़ पहले दो हैंडसेट में एलसीडी डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल किया था। इसके अलावा ये हैंडसेट इनफिनिटी वी डिस्प्ले डिज़ाइन से लैस हैं।

आधिकारिक रेंडर से साफ हो गया है कि गैलेक्सी एम30 में पिछले हिस्से पर तीन रियर कैमरे होंगे। इसके अलावा पिछले हिस्से पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर की भी झलक मिली है। नए मॉडल को अमेज़न इंडिया और सैमसंग इंडिया ई-स्टोर पर बेचे जाने की उम्मीद है।

Galaxy M30 के स्पेसिफिकेशन की पुष्टि नहीं है। पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक,  सैमसंग गैलेक्सी एम30 स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर और फुल-एचडी+ डिस्प्ले के साथ आएगा। सैमसंग गैलेक्सी एम20 की तरह Samsung Galaxy M30 में 5,000 एमएएच की बैटरी होगी। नए सैमसंग फोन ग्रेडिएंट फिनिश से भी लैस होगा। इसके ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट होंगे। 159x75.1x8.4 मिलीमीटर डाइमेंशन और 175 ग्राम वज़न होगा।

माना जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी एम30 का 4 जीबी रैम + 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट होगा। डिवाइस का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी लाया जा सकता है। पिछले हिस्से पर इसमें एफ/ 1.9 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा और इसके साथ एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। और तीसरा सेंसर भी 5 मेगापिक्सल का होगा। सेल्फी के लिए Galaxy M30 में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेंसर होगा।

न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने जानकारी दी है कि कंपनी इस सीरीज़ के तीसरे फोन Samsung Galaxy M30 को फरवरी महीने में 15,000 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च करेगी। बिक्री मार्च महीने के पहले हफ्ते में शुरू होगी।

No comments:

Post a Comment